योग से विचारों में पवित्रता आती है : समता चौधरी
 
          अन्तर्राष्ट्रीय  योग  दिवस  के  अवसर  पर  विगत्  वर्षों  की  भांति  दिल्ली  विश्वविद्यालय  के  पी.जी.डी.ए.वी.  कॉलेज  ( सांध्य)  में  इस  वर्ष  मेधाविनी सिंधु सृजन के सहयोग से 18-21 जून 2018 तक पाँच  दिवसीय  योग  कार्यशाला  का आयोजन किया गया। इसके  समापन  समारोह के अवसर पर प्रसिद्ध  योग  विशेषज्ञ  सुश्री  समता  चौधरी  ने  मुख्य  अतिथि  के  रूप  में  योग के संबंध में अपने विचार रखते हुये कहा कि  योग  व्यक्ति  को  शारीरिक  और  मानसिक  रूप  से  स्वस्थ  बनाता  है।  उन्होने कहा कि योग के कारण मनुष्य का जीवन तनाव से मुक्त रहता है जिसके कारण उसके विचारों में पवित्रता आ जाती है।  उन्होने यह भी कहा कि आजकल कि भागदौड़ भरी ज़िंदगी में योग मनुष्य के मन को शांत रखता है और इससे आत्मा का परमात्मा से सहज ही साक्षात्कार हो जाता है।            इस  अवसर  पर एन.सी.सी.  कैडेट्स  के  लिए  चल  रही  पाँच  दिवसीय  योग  कार्यशाला  के  समापन  समारोह  के  अवसर  पर  कॉलेज  के  प्राचार्य  डॉ.  रवीन्द्र  कुमार  गुप्ता  ने  विद्यार्थियों  और  प्राध्यापकों  को  सम्बोधित  करते  हुए  कहा ...