Posts

Showing posts from February, 2018

ART IS FOR EVERYONE

Image
The poster making competition based on the theme "EDUCATED WOMEN-EMPOWERED NATION" which was organised by WDC of the PGDAV College (Evening) took place since 12th February, 2018, in a very successful manner. Where students have shown their talent and prudence through their mesmerizing paintings and hence proved " ART IS FOR EVERYONE ". Though the theme was same for all but there was positive variance in their performance as per their diligence and perception. A few paintings depicted the childlike innocence of students , some got highlighted by the presence of mind whereas a few were exceptional indicating the style of an artistically professional person who is beyond at par of his/her age. So it was overwhelming to have to all as participants. Besides,  A big thank to all the teachers present there for organising it real well. MORE PICTURES  

लीक से हटकर ही हमारी पहचान होती है : प्रो अग्निहोत्री

Image
"हमारी शैक्षिक व्यवस्था हमें नौकरी तो देती है पर वो जुनून नहीं देती जिससे हमारे भीतर बेसिक आईडिया आ सके। इसीलिए हम नोबल पुरस्कार नहीं प्राप्त कर पाते। सच तो ये है कि लीक से हटकर ही इंसान बेसिक आइडियाज ला पाता है और इसी से हमारी पहचान बन सकती है।" ये शब्द हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रो कुलदीप अग्निहोत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजीडीएवी कॉलेज (सांध्य) के दीक्षांत समारोह के अवसर पर कहे।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए प्रो अग्निहोत्री ने उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था हमारे विचारों को जन्म देने वाली हमारी मातृभाषा को खत्म करने पर लगी है जिससे हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान नहीं बना पाते इसलिए हमें लीक से हटकर चलते हुए अपनी पहचान बनानी ही होगी। दिल्ली विश्वविद्यालय का पीजीडीएवी (सांध्य) उन चुनिंदा कॉलेजों में से एक है जो लीक से हटकर दीक्षांत समारोह का आयोजन करता है। यह कॉलेज के विशेष कार्यक्रमों में से एक है। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन श्री रवींद्र कुमार ने आम...